Breaking Newsकरियरखेलछत्तीसगढ़ जनसंपर्कमध्यप्रदेश जनसंपर्कलाइफ स्टाइलव्यापार

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘जीवन के रंग’ का रंगारंग आयोजन

संपादक विकेश शुक्ला 

मुंगेली/ सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंगेली में वार्षिक उत्सव ‘जीवन के रंग’ का रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ, जहां बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, बच्चों की प्रस्तुति देख अभिभावकों और दर्शकों ने जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी चंद्राकर एवं सेंट जेवियर्स ग्रुप आफ स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. जी. एस. पटनायक थे।       अतिथियों के आगमन पर उनका स्वागत शाला के छात्रों ने शाला के बैंड में मार्च पास्ट कर किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं गणेश जी के वंदना के उपरांत किया गया। स्वागत भाषण एवं शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य शुभेंदु मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह् भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रभाकर पांडेय ने अभिभावक एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों की सांस्कृतिक प्रतिभा का विकास होता है और आपसी समन्वय स्थापित करने में सफल होते हैं । इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें गणेश वंदना, माँ महाकाली के द्वारा रक्तबीज के वध कि आकर्षक प्रस्तुति, साल के बारह महीने में होने वाले तीज त्यौहारों की प्रस्तुति, जिसमें सुआ नृत्य, पंथी नृत्य गौरा- गौरी की अराधना, गेंडी़ नृत्य, राऊत नृत्य, की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में भांगड़ा, गरबा, गढ़वाली नृत्य, पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। नर्सरी के छात्रों द्वारा वन्यजीव के संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति सराहनीय रहा।
उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों ने सभी प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए शाला प्रबंधन एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए शाला के छात्रों का स्वागत एवं सम्मान स्मृति चिन्ह् भेंट कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रभाकर पटनायक, सुश्री लेखा श्री पटनायक, दिव्या श्री पटनायक, श्रीमती सुप्रिया ए पी, डा. बी. बी .महता सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य डाल्फी मोंनटेरो ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button