अम्बिकापुर : चिराग परियोजना के अंतर्गत लगातार उद्यानिकी मित्रों का प्रशिक्षण जारी
संपादक विकेश शुक्ला
अम्बिकापुर / चिराग परियोजना अंतर्गत विकासखंड लुण्ड्रा के 40 उद्यानिकी मित्रों का प्रथम चरण का 05 दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र अजीरमा, अंबिकापुर में गत दिवस समापन हुआ। इस प्रशिक्षण की शुरूआत 05 दिसंबर से हुई थी।
प्रशिक्षण का शुभारंभ संयुक्त संचालक कृषि यशवंत सिंह केराम, उप संचालक कृषि पीएस दीवान, राजमोहनी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर के मृदा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके पालीवाल, और कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ राजेश चौकसे की उपस्थिति में हुआ। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डॉ राजेश चौकसे एवं उप संचालक उद्यान जयपाल सिंह मरावी उपस्थित रहे।
वर्तमान में विकासखंड मैनपाट के 40 उद्यानिकी मित्रों का 05 दिवसीय प्रशिक्षण पोटेटो एंड टेंपरेट फ्रूट रिसर्च स्टेशन मैनपाट में जारी है।