डॉ. मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता आयोजित
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने किया। उन्होंने जिला स्तर खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। युवा उत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, कविता, कहानी, विज्ञान मेला प्रतियोगिता और महिला खेल अंतर्गत एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, कुश्ती, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकसी आदि का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पाल ने बताया कि युवा उत्सव अंतर्गत लोकनृत्य दलीय में पथरिया प्रथम व लोरमी द्वितीय, लोकगीत एकल में पथरिया प्रथम, मुंगेली द्वितीय व लोरमी तृतीय, लोकगीत दलीय में लोरमी प्रथम स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में लोरमी से पूर्णिमा जायसवाल प्रथम, मुंगेली से आकांक्षा सोनवानी द्वितीय एवं पथरिया से लोमश ऋषि तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम स्थान मुंगेली से मौली केशरवानी, द्वितीय स्थान लोरमी से तुलसी केंवट, तृतीय स्थान पथरिया से शिखा यादव, कहानी लेखन में पथरिया से लोमश ऋषि प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान ठगिया सिंगरौली, कविता में लोरमी से श्रद्धा उइके प्रथम, लोरमी से पूर्णिमा जायसवाल द्वितीय स्थान हासिल किया।
इसी तरह महिला खेल अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में 0 से 18 वर्ष आयु की बालिका वर्ग में सुभाषिनी प्रथम, बबिता ध्रुव द्वितीय, ज्योति राजपूत तृतीय, 19 से 35 वर्ष आयुवर्ग में खुबन निषाद प्रथम, गिरिजा साहू द्वितीय, 400 मीटर दौड़ 0 से 18 वर्ष आयुवर्ग में सुभाषिनी प्रथम, बबिता ध्रुव द्वितीय, इन्द्राणी नेताम तृतीय, 19 से 35 वर्ष आयुवर्ग में हितेश्वरी पटेल प्रथम, गिरिजा साहू द्वितीय, तवा फेंक 0 से 18 आयु की बालिका वर्ग में प्रथम स्नेहा बारले, दीप्ती राजपूत द्वितीय और इन्द्राणी तृतीय, 19 से 35 वर्ष आयुवर्ग में राधा यादव प्रथम, दुर्गा मरावी द्वितीय, अंकिता राजूपत तृतीय, वेटलेफ्टिंग में 40 किलोग्राम में प्रतिक्षा राजपूत प्रथम, 45 किलोग्राम में अमिता राजपूत, कुश्ती 50 किलोग्राम में राधिका राजपूत, 53 किलोग्राम में आंचल राजपूत, फुटबाल 0 से 18 आयुवर्ग में खेलो इंडिया सेंटर मुंगेली प्रथम, लोरमी द्वितीय, खो-खो 0 से 18 वर्ष में लोरमी टीम विजेता रही, मुंगेली टीम उपविजेता रही। 19 से 35 आयुवर्ग में विजेता मुंगेली व उपविजेता पथरिया, व्हालीबॉल में प्रथम स्थान मुंगेली टीम, द्वितीय स्थान पथरिया टीम, 19 से 35 आयु वर्ग में प्रथम स्थान लोरमी टीम एवं द्वितीय मुंगेली टीम ने प्राप्त किया।
बैडमिंटन में 0 से 18 आयुवर्ग तान्या प्रथम, रेशमी ध्रुव द्वितीय और शिमला साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 से 35 आयुवर्ग में चांदनी देवागंन प्रथम, दीपांजली द्वितीय, तुलसी तृतीय स्थान, रस्साकसी में 09 से 18 आयुवर्ग की प्रथम स्थान लोरमी, पथरिया द्वितीय एवं मुंगेली तृतीय, 18 से 35 वर्ष में प्रथम स्थान पथरिया, द्वितीय मुंगेली ने प्राप्त किया। विज्ञान मेला समूह में सेजेस दाऊपारा मुंगेली से नागेंद्र टंडन प्रथम, आकांक्षा सोनवानी द्वितीय और मोनिका राजपूत तृतीय, एकल में पथरिया से शकुंतला प्रथम, निशा राकेश द्वितीय और लोरमी की देवकी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी में पंकज यादव प्रथम, विनय कुमार द्वितीय और कुशल यादव तृतीय रहा।
कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेडल और बिलासपुर नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी डॉ. दिनेश यादव की ओर से 07 विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप 60 हजार 500 रूपए नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही डॉ. यादव द्वारा कलेक्टर,एसपी और जिला पंचायत सीईओ को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन रामभजन देवांगन ने किया। निर्णायक दल में एस. के. तिवारी, दिनेश कुमार घोषले, रमाशंकर ताम्रकार, जे.एस.ध्रुव,गोवर्धन लाल निर्मलकर, श्रीमति शशिप्रभा सोनी, राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय और एम.एल.सोनी की उपस्थिति रहे।