Breaking Newsछत्तीसगढ़ जनसंपर्कमध्यप्रदेश जनसंपर्कलाइफ स्टाइलव्यापार
पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
संपादक विकेश शुक्ला
रायपुर/CGPSC मामले की जांच सीबीआई कर रही है। रविवार को एजेंसी ने एग्जाम कंट्रोलर रह चुकी आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले ही सीबीआई की टीम ने राजनांदगांव स्थित आरती के घर पर छापेमारी की थी। अब सीबीआई अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो सीबीआई को महिला अधिकारी आरती के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं। इससे पहले, सीबीआई ने CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों अभी जेल में है। ऐसे में आरती वासनिक पर भी शक है कि, वो घोटाले में शामिल हो सकती है।