RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर रिलीज, 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी
संपादक विकेश शुक्ला
एस एस राजामौली की RRR सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक साबित हुई है. इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की बल्कि पूरे देश से खूब प्यार और तारीफ भी बटोरी. इतना ही नहीं, हॉलीवुड के दिग्गज जैसे स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स कैमरून और रुसो ब्रदर्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है.एस एस राजामौली की RRR सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक साबित हुई है. इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की बल्कि पूरे देश से खूब प्यार और तारीफ भी बटोरी. इतना ही नहीं, हॉलीवुड के दिग्गज जैसे स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स कैमरून और रुसो ब्रदर्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है.फिल्म में शानदार डांस नंबर्स थे, जो जबरदस्त हिट हुए थे. चाहे वो नाटू नाटू, दोस्ती, कोमुराम भीमुदो, या रामम राघवम हो. सभी गानों को पसंद किया गया. इसके अलावा, फिल्म के एक्शन सीन ने फिल्म की अपील को और बढ़ा दिया है. फिल्म में बेहतरीन VFX का इस्तेमाल किया गया. ये फिल्म डायरेक्टर एस. एस. राजामौली का बाहुबली 2: द कंक्लूजन के बाद का अगला प्रोजेक्ट था. जहां उन्होंने बाहुबली फ्रेंचाइजी में एक नया संसार रचा. वहीं RRR के साथ उन्होंने इसे एक नए स्तर तक पहुंचाया और भारत को एक बड़ी फिल्म दी.