अपार आइडी के क्रियान्यवन में धीमी प्रगति पर 30 से अधिक स्कूलों के संकुल प्राचार्यों को नोटिस जारी
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / अपार आइडी के क्रियान्यवन में धीमी प्रगति पर जिले के 30 से अधिक स्कूलों के संकुल प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि अपार आईडी के निर्माण हेतु संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया था, इसके बाद भी अपेक्षाकृत परिणाम प्राप्त नहीं हो रहा है। यह संकुल प्राचार्यों के कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। सभी संकुल प्राचार्यों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिवस के भीतर शतप्रतिशत अपार आईडी का कार्य पूर्ण करते हुए अपना स्पष्टीकरण जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
इन स्कूलों के प्राचार्यों को जारी किया नोटिस
संकुल प्राचार्य खुड़िया (छपरवा), लगरा, राम्हेपुर, सल्हेघोरी, तिलकपुर, बाघमार, डोंगरिया, खुड़िया (दुल्लापुर), खुड़िया (सुरही), लाखासर, मोहबंधा, लीलापुर, बरमपुर, चंदली, ढोलगी, खुड़िया, कोसमतरा, सेजेस लालपुर थाना, भांठा, करण कापा, सरगढ़ी, चमारी ची, देवरी, धनगांव गो, बांकी, बरेला, बुचीपारा, टेढाधौरा, सुरेठा, तरवरपुर, कोना, सेमरचुवा, हिंछापुरी, बदरा ठा, बिरकोनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं।