धान उठाव नहीं करने पर आस्था राइस मिल और आलोक राइस मिल बरेला के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई
जिले में अब तक 02 लाख 74 हजार क्विंटल धान का उठाव
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार उपार्जन केंद्रों से धान उठाव नहीं करने पर जिले के दो राइस मिलर्स के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इनमें आस्था राइस मिल एवं आलोक राइस मिल बरेला का नाम शामिल है। बता दें कि जिले के सभी उपार्जन केंद्रों से खरीदे गए धान का उठाव के लिए 59 राइस मिलर्स का पंजीयन हो चुका है। वहीं 30 मिलर्स द्वारा अब तक 02 लाख 74 हजार क्विंटल से अधिक धान का उठाव किया जा चुका है।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के 105 उपार्जन केंद्रों में 14 नवंबर से सुव्यवस्थित रूप से धान खरीदी की जा रही है। इसके साथ ही उपार्जन केंद्रों से धान उठाव कार्य जारी है। जिले में अब तक 19 लाख 89 हजार क्विंटल धान का खरीदी किया जा चुका है। वहीं 02 लाख 86 हजार क्विंटल से अधिक धान के उठाव हेतु डीओ और 02 लाख 85 हजार क्विंटल से अधिक धान के उठाव हेतु टीओ जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक खरीदे गए धान के विरुद्ध कुल 05 लाख 72 हजार क्विंटल धान का डीओ और टीओ कट चुका है। शासन के निर्देशानुसार जिले में 44 राइस मिलर्स को कस्टम मिलिंग कार्य हेतु अनुमति जारी किया जा चुका है। सभी पंजीकृत राइस मिलर्स को धान उठाव के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है और उठाव नहीं करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।