Breaking News
मोर पहचान, मोर सम्मान’’ थीम पर सतनाम भवन में आयोजित हुआ कोटवार सम्मेलन
कोटवारों को शाल, श्रीफल, गमछा व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / जिला एवं पुलिस प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करने वाले कोटवारों को सम्मानित करने और स्थानीय प्रशासन में उनकी भूमिका को रेखांकित करने जिला मुख्यालय स्थित सतनाम भवन में ‘‘मोर पहचान, मोर सम्मान’’ थीम पर कोटवार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के गॉवों से आए कोटवारों ने भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ सरस्वती माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कोटवारों को शाल, श्रीफल, गमछा और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।