श्रमिक सहायता के लिए मोबाइल कैम्प का आयोजन 06 जनवरी से
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार श्रमिकों के पंजीयन के साथ उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तीनों विकासखण्डों में श्रमिक सहायता के लिए 06 जनवरी से मोबाइल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत बरेला में 06 जनवरी, ग्राम पंचायत भवन गोरखपुर लोरमी में 07 जनवरी, ग्राम पंचायत भवन बरछा पथरिया में 09 जनवरी, ग्राम पंचायत भवन छतौना मुंगेली में 10 जनवरी, ग्राम पंचायत नवांगांव भवन ठेल्का लोरमी में 13 जनवरी, ग्राम पंचायत भवन बगबुड़वा पथरिया में 14 जनवरी, ग्राम पंचायत नवागांव चीनू मुंगेली में 16 जनवरी, ग्राम पंचायत चकला लोरमी में 17 जनवरी, ग्राम पंचायत जुनवारी पथरिया में 20 जनवरी और ग्राम पंचायत खुर्सी मुंगेली में 21 जनवरी को श्रमिक सहायता के लिए मोबाइल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।