Breaking News
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: 02 जनवरी को शिविर का होगा आयोजन
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव ने जिले में आमलोगों को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी प्रदान करने तथा लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में जिले में 02 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 03 बजे तक कार्यालय विद्युत विभाग मुंगेली, ग्राम पंचायत भवन धरमपुरा, विद्युत कार्यालय फास्टरपुर, बाजार चौक सिलदहा, मंगल भवन पथरिया, बजरंग चौक सरगांव, बिजली ऑफिस बरेला, विद्युत सब स्टेशन पांडे खम्हरिया, विद्युत सब स्टेशन कोतरी, मानस मंच लोरमी, राजा बड़ा बोड़तरा कला और ग्राम पंचायत भवन कोयलारी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।