राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से 28 फरवरी तक
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सामूहिक दवा सेवन गतिविधि 10 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस अभियान की तैयारियों के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलती है। यह बीमारी शरीर के अंगों में सूजन और विकृति पैदा कर सकती है, जिससे व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होती है। भारत सरकार ने इस बीमारी के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की है।
कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के तहत 10 फरवरी से सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक दवा पहुचाना है, जिससे फाइलेरिया को जड़ से समाप्त किया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम.के. राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरिश कुर्रे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।