जनदर्शन: पेंशन राशि नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल लिया संज्ञान, संबंधित अधिकारी को जांच के दिए निर्देश
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं एवं शिकायतें, 140 आवेदन प्राप्त हुए
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन आमजनों की मांगों एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 140 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान ग्राम मारुकापा के आवेदक रामावतार खरे ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उन्हें 03 माह से पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने इसे तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारी को उक्त प्रकरण की जांच करने और नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हितग्राही को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में राजेंद्र वार्ड मुंगेली के श्री स्वतंत्र तिवारी ने तालाब में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम अमलडीही की सरिता ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तृतीय किस्त की राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम ढोढमा के ग्रामीणों ने नहर सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित जमीन का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम ढबहा में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता पद की पूर्ति करने, आत्मा योजना अंतर्गत कृषक मित्रों द्वारा सात माह का रुका मानदेय दिलाने, ग्राम टिंगीपुर के गोरे लाल ने लंबित पारिश्रमिक की राशि दिलाने, ग्राम पंचायत छतौना के तुलाराम कश्यप ने वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत लाभ दिलाने की मांग की। इसी तरह अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जी.एल. यादव, श्रीमती मेनका प्रधान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों को जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कलेक्टर ने ग्राम मोहडंडा के युवक को सीआईएसएफ में चयन होने पर दी बधाई
जनदर्शन में पहुंचे ग्राम मोहडंडा के रवि बुनकर ने कलेक्टर को अपने सीआईएसएफ भर्ती में चयन होने की जानकारी दी और मिठाई खिलाई। कलेक्टर ने युवक को बधाई दी और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। चर्चा के दौरान युवक ने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र के लिए वह भटक रहा था, कलेक्टर की संवेदनशील पहल और जिला प्रशासन के सहयोग से उनका तत्काल चरित्र प्रमाण पत्र बन गया। इस कारण उन्हें सीआईएसएफ डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन में किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं हुई। उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।