कलेक्टर-एसपी ने ग्राम कोना एवं कोसमा में शिविर का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति योजना अंतर्गत बीमा कराने किया जा रहा जागरूक
संपादक विकेश शुक्ला
आमजनों को बीमा योजना से लाभान्वित करने लगाए जा रहे जन सुरक्षा शिविर
मुंगेली / जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत आमजनों को बीमा कराने एवं पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को योजना के संबंध में जानकारी दी जा रही है और बीमा के लिए उनका फार्म भरा जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने ग्राम कोना एवं कोसमा में लगाए गए शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में योजनांतर्गत बीमित लोगों की संख्या एवं लाभान्वित लोगांे की संख्या की जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि सभी बैंक खाताधारी पात्र हितग्राहियों का अधिक से अधिक संख्या में बीमा हेतु इन्रोलमेंट फार्म भराया जाना है। मृत बीमाधारी हितग्राहियों का खाते से उक्त योजना से संबंधित बीमा दावा के संबंध में संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षण करें, कि उनके खाते में बीमा प्रीमियम राशि का अंतरण हो रहा था कि नहीं। ऐसे मृत बीमाधारकों के नामिनी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना का दावा बैंकों को प्रेषित करें। उन्होंने शिविर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित कॉल सेंटर का सम्पर्क नम्बर 9406275513, 9406275514, 9406275534 व 9406275535 चस्पा नहीं किए जाने पर ग्राम कोना के पंचायत सचिव हेमलाल साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मृत्यु पंजी का भी अवलोकन किया और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा अंतर्गत मुनादी कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का बीमा कराने पर विशेष जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को बीमा का महत्व बताते हुए बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर-एसपी ने शिविर के अवलोकन के दौरान ग्राम कोसमा के प्राथमिक शाला स्कूल का भी निरीक्षण किया और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी. एल. यादव सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। यह एक साल का बीमा कवर है, जिसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है। यह योजना बैंकों, डाकघरों और जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से संचालित की जाती है। 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति, जो बैंकों एवं डाकघरों के खाताधारक हैं, वे इसमें शामिल होने के हकदार हैं। योजना के तहत प्रत्येंक ग्राहकों को प्रति वर्ष 436 रूपये प्रीमियम देना होता है। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत धारक को 02 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जाता है। साथ ही आंशिक दुर्घटना पर एक लाख का बीमा दिया जाता। इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 20 रुपये प्रति वर्ष बैंक में जमा करना होता है।