पथरिया में कृषक सम्मेलन एवं कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कृषकों को मुख्यमंत्री साय की पाती का किया गया वितरण
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर नगर पंचायत पथरिया में कृषक सम्मेलन एवं कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक शामिल हुए। पथरिया एस.डी.एम. बी. आर. ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में उद्यान विभाग अंतर्गत विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जी का प्रदर्शनी, पशु चिकित्सा विभाग 90 मवेशियों को औषधि वितरण, कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती वितरण किया गया। इसके साथ ही किसान समृद्धि योजना अंतर्गत 03 कृषकों को अनुदान राशि का चेक और शाकम्भरी योजनांतर्गत 01 कृषक को विद्युत पम्प का वितरण कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री साय सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। इससे हम सभी किसान काफी खुश हैं और आज के कार्यक्रम में विष्णु की पाती मिला है, इससे हमारी खुशी दुगुनी हो गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा एवं श्रीमती अम्बालिका साहू, जनपद पंचायत पथरिया के अध्यक्ष श्रीमति ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में किसान मौजूद