कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को प्रकृति परीक्षण कराने की अपील
प्रकृति परीक्षण अभियान 25 दिसंबर तक
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 29 अक्टूबर को नवम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देशव्यापी प्रकृति परीक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े शासकीय एवं निजी चिकित्सकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान से जुड़कर अपने समीपस्थ आयुर्वेद औषधालय में आयुर्वेद चिकित्सक से प्रकृति परीक्षण कराने की अपील की है।
ज़िला नोडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ पी.एस.ठाकुर ने बताया कि परीक्षण के लिए मोबाइल से प्रकृति परीक्षण ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप में आपकी प्रकृति के अनुरूप स्वस्थ दिनचर्या, ऋतुचर्या की जानकारी प्राप्त होते रहेगी, जिससे जीवनशैली जन्य रोगों से बचा जा सकेगा। इस अभियान के तहत देश के नागरिकों की प्रकृति मैपिंग करने के बाद नीति निर्धारण और बुनियादी अनुसंधान करने के लिए एक बहुत बड़ा डेटा प्राप्त होगा। जिसके आधार पर सीएसआईआर एवं सी सीआर एस (सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस) जैसे अनुसंधान के केन्द्रों द्वारा मौलिक शोध कार्य किया जाएगा। यह अभियान जहां देशवासियों को स्वस्थ रखने हेतु कारगर साबित होगा, वहीं 2047 विकसित भारत के लक्ष्य पूर्ति में भी कारगर साबित होगा।