आज के बच्चे कल भविष्य इन्हें सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाए”~किरण देव भाजपा अध्यक्ष
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / राइजिंग स्टार किड्स स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम “यूफोरिया 24” में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जगदलपुर विधायक, अध्यक्षता पूर्व सांसद लखन लाल साहु,और विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश पाठक शामिल हुए।
राइजिंग स्टार किड्स स्कूल के कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती और गणेश की शैलचित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के लिए स्वागत गीत स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा तथा आए अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ ,श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का परिचय अल्फा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आशीष तिवारी के द्वारा कराया गया।
राइजिंग स्टार किड्स स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों के द्वारा भव्यता के साथ रंगारंग एवं मंत्रमुग्ध कार्यक्रम करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों के द्वारा देश भक्ति नृत्य एवं भिन्न भिन्न रोचक एवं शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण सिंह देव इस अवसर पर अपना शुभाशीष देते हुए कहे कि आज के बच्चे कल के भविष्य है इन्हें सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने अल्फा पब्लिक स्कूल मुंगेली में बच्चों की उच्च श्रेणी शिक्षा के साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों से संबंधित शिक्षा की प्रशंसा की जाए।
इसी कड़ी में पूर्व सांसद लखन साहू ने बच्चे को पौधे के समान होना कोई अतिशयोक्ति नहीं है क्योंकि इनका सही पालन पोषण करने पर बड़े होकर समाज और देश के लिए आशीष के कारण बनते है।
इस कार्यक्रम में अल्फा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आशीष तिवारी, डॉ.सुमित तिवारी राईजिंग स्टार किड्स स्कूल के डायरेक्टर श्री मति स्वाति तिवारी, डॉ. प्रिया तिवारी एवं अल्फा पब्लिक स्कूल के समस्त स्टॉफ व प्रिंसिपल प्रवीण कुलदीप के आलावा अभिभावकगण व शहर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे।
अंत में आभार प्रदर्शन डायरेक्टर डॉ. सुमित तिवारी के द्वारा किया गया।
22/12/ 24 अल्फा पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुन्नू लाल मोहले एवं विशिष्ट अतिथि के रूप कलेक्टर राहुल देव उपस्थित थे।