अपार आईडी की समीक्षा बैठक संपन्न
संपादक विकेश शुक्ला
स्कूली विद्यार्थियों के यूनिक पहचान के लिए अपार आईडी जेनरेट करने का काम यू डाइस के माध्यम से किया जा रहा है।शिक्षा विभाग के आदेश से जिला मुंगेली के समस्त सरकारी स्कूल और निजी स्कूल में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का अपार आईडी कार्ड (APAAR ID CARD) बनाया जायेगा। यह आईडी 12 अंकों की होगी। ” एक देश एक स्टूडेंट आईडी ” के तहत हर छात्रों का एक यूनिक नंबर अपार आईडी कार्ड में होगा। अपार कार्ड को आधार से लिंक किया जायेगा। यह आईडी डिजिलॉकर में सदा के लिए उपलब्ध रहेंगे। छात्रों को मिलने वाली सभी प्रकार की लाभ के लिए इस आईडी नंबर की जरुरत पड़ेगी। छात्र डिजिलॉकर से कभी भी डाउनलोड कर सकते है।
इसी कड़ी में अपार आईडी बनाने के संबंध में अशासकीय शालाओं के संस्था प्रमुखों की बैठक बी.आर.सी. मुंगेली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक में अपार आईडी बनाने हेतु लक्ष्य एवं बनाए गए अपार आईडी की संख्या के संबंध में संस्थावार समीक्षा की गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से अपार आईडी बनाने के विधि की जानकारी सभी संस्था प्रमुखों को दी गई, एवं कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यालय विकास की शिक्षा अधिकारी से एबीईओ प्रदीप दिवाकर एवं बीआरसी से विकासखंड समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा मंडलोई के निर्देशानुसार दिया गया, एवं दो दिवस के भीतर शतप्रतिशत अपार आईडी सभी दर्ज बच्चों का बनाने हेतु निर्देशित किया गया।