विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल का आयोजन 03 दिसंबर को
संपादक विकेश शुक्ला मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार जिले के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल ने बताया कि युवा उत्सव विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 03 दिसंबर को सुबह 09 बजे से आयोजित किया जाएगा। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवा विभिन्न विधाओं में भाग लेंगे। इनमें सामूहिक व व्यक्तिगत लोक नृत्य, सामूहिक व व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद, रॉक बैंड विधा को भी शामिल किया गया है।
इसी तरह 09 से 18 वर्ष की महिला खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, कुश्ती, बास्केटबाल, फुटबाल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकसी का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में सम्पर्क कर 02 दिसंबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।