Breaking News

जनदर्शन: कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

03 लोगों को तत्काल मिली व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति

संपादक विकेश शुक्ला

मुंगेली / जिला कलेक्टोरेट में प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले जनदर्शन में कलेक्टर राहुल देव ने आज आमलोगों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान लोरमी विकासखण्ड के ग्राम झोंका की श्रीमती कलाबाई, ग्राम मनकी के मनहरण खाण्डे और परसाकापा के संगीता बघेल ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय योजना का लाभ दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने इस पर त्वरित पहल करते हुए आवेदकों सेे संबंधित ग्राम पंचायत में परीक्षण कराकर पात्रता के आधार पर शौचालय निर्माण की तत्काल स्वीकृति प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय से वंचित नहीं होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में पेयजल, आवास, राशनकार्ड सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 125 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम लालाकापा की नेहा तिवारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत ऋण दिलाने, जवाहर वार्ड मुंगेली के गोवर्धन यादव ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम मुड़पार के खुशीराम ठाकुर ने नया ऋण पुस्तिका बनवाने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम चन्दरगढ़ी के ग्रामीणों ने ग्राम में कोटवार की नियुक्ति कराने, ग्राम अमोरा के सुरेन्द्र डड़सेना ने नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल दिलाने, ग्राम झझपुरीखुर्द के दिव्यांग लक्ष्मीन साहू ने दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बघमार के विजय कुर्रे ने भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम बरबसपुर के रामखेलावन ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम चंदली के ग्रामीणों ने ग्राम में नाली निर्माण कराने, परसवारा की कविता ध्रुव ने सड़क दुर्घटना में उनके पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन सौंपे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी,जी. एल. यादव, श्रीमती मेनका प्रधान, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button