Breaking Newsछत्तीसगढ़ जनसंपर्कमध्यप्रदेश जनसंपर्कलाइफ स्टाइल

उप मुख्यमंत्री साव ने ग्राम खुड़िया में किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन

290 करोड़ रुपए से अधिक की योजना से 60 हजार परिवार होंगे लाभान्वित

संपादक विकेश शुक्ला 

मुंगेली / उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज लोरमी विकासखंड के ग्राम खुड़िया में 290 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के मल्टी-विलेज जल प्रदाय योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। जल जीवन मिशन के तहत खुड़िया मल्टी-विलेज योजना से जिले के तीनों विकासखंडों के 206 गांवों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जिले के करीब 60 हजार परिवारों को योजना का फायदा मिलेगा। बता दें कि खुड़िया जलाशय के सामने ही 23 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। योजना का काम एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि खुड़िया मल्टी-विलेज जल प्रदाय योजना में खुड़िया जलाशय के पानी को शुद्ध कर गांव-गांव में बनी पानी टंकियों के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जाएगा। जल गुणवत्ता से प्रभावित और ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर के ज्यादा नीचे चले जाने से संकटग्रस्त गांवों को इससे पूरे साल भर स्वच्छ पेयजल मिलेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक और यादगार पल के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को साफ-सुथरा पानी उनके घर में पहुंचा कर देने के लिए जल जीवन मिशन योजना संचालित कर रही है। विष्णु देव की सरकार में सांय-सांय विकास कार्य हो रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, अधीक्षण अभियंता संजीव ब्रिजपुरिया, सहायक अभियंता, उप अभियंता, गणमान्य नागरिक कोमल गिरी गोस्वामी, धनी राम यादव, श्री महाजन जायसवाल, रामेश्वर बंजारे, प्रदीप मिश्रा, संजय केशरवानी, रवि शुक्ला, महेंद्र खत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मुख्य अभियंता बिलासपुर संजय सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से 206 ग्राम के लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना में 423 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिले के लोरमी विकासखंड के 84 गांवों में 87 टंकी के माध्यम से 27 हजार 627 परिवारों के 01 लाख 16 हजार 148 लोग, मुंगेली विकासखंड के 86 गांवों में 91 टंकी के माध्यम से 19 हजार 737 परिवारों के 86 हजार 408 लोग और पथरिया विकासखंड के 36 गांवों में 38 टंकी के माध्यम से 12 हजार 248 परिवारों के 46 हजार 25 लोग सहित कुल 02 लाख 48 हजार 581 लोगों को योजना से शुद्ध पेयजल की अपूर्ति की जाएगी।
कार्यपालन अभियंता मुंगेली कुंदन राना ने बताया कि योजना के माध्यम से तीनों विकासखण्ड के खारे पानी वाले 19 ग्रामों एवं जल स्तर से प्रभावित वाले 38 ग्रामों तथा ग्रीष्म ऋतु में जलस्तर से प्रभावित ग्रामों को योजना का लाभ मिलेगा। शासन द्वारा योजना के लिए 290 करोड़ 12 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना के अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति के लिए 430 किलोलीटर क्षमता के एमबीआर के साथ ही अलग-अलग क्षमता के छह जेडबीआर भी बनाए जाएंगे। 45 बीएचपी क्षमता के 03 रॉ वाटर पम्पिंग मशीनरी और 95 बीएचबी क्षमता के 03 क्लियर वाटर मशीनरी स्थापित की जाएगी। योजना के क्रियान्वयन से लगभग 500 लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यपालन अभियंता मुंगेली ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button