कलेक्टर-एसपी ग्राम धरमपुरा एवं कुंआगांव कार्यक्रम में हुए शामिल, सुशासन की दिलाई शपथ
पारदर्शिता, जवाबदेहिता और न्याय के अटल सिद्धांत के साथ मनाया गया सुशासन दिवस
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती पर पारदर्शिता, जवाबदेहिता और न्याय के अटल सिद्धांत के साथ सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन को याद करते हुए उसे पूरा करने के लिए संकल्प लिया गया। कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ने मुंगेली विकासखंड के गाँव धरमपुरा और कुआंगाँव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजयेपी ने देश के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस न केवल अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में मनाया जाता है, बल्कि यह भारत में अच्छे प्रशासन के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह हमें याद दिलाता है कि अच्छे शासन से ही राष्ट्र की समृद्धि संभव है और यह प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुधार ला सकता है। उन्होंने अटल जी की कुछ कविता ‘‘बाधाएं आती हैं, आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं’’ सुनाई और उनसे प्रेरणा लेकर लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को सुशासन में सहभागिता के लिए शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को हमारे देश का सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया है। यदि हम वास्तव में सुशासन लाना चाहते हैं तो अपने बच्चों को अच्छी बातें सिखाएं। आपका गांव अच्छा हो जाएगा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि अटल जी ने पीएम के रूप में जन-जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचने के लिए काम किया। जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, तब किसानों के हित में किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया। गांव-गांव में सड़कों का जाल, सर्व शिक्षा अभियान लागू किया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर उनके देश के प्रति योगदान को याद किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिण और ग्रामीणजन मौजूद रहे।