Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर के छठवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

संपादक विकेश शुक्ला 

मुंगेली / शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर (सेतगंगा) जिला – मुंगेली के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई एवं महिला इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि/वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक नरोत्तम कुमार पुरले, विज्ञान महाविद्यालय, मुंगेली के NSS कार्यक्रम प्रभारी सुरेश कुमार भारती, भूतपूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी S S नवर्जी, ग्राम के पंच  बलराम साहू, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्रा एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। आज के बौद्धिक परिचर्चा का विषय “मतदाता जागरूकता” था जिस पर NSS जिला संगठक एवं भारती सर द्वारा युवाओं के बेहतर राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगणों द्वारा बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए कड़ी एवं सही दिशा में मेहनत करने कहा गया। रात्रि के समय महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ग्राम के नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार बिंझवार के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button