खेल
जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता 21 दिसंबर को
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसंबर को शाम 03 बजे जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं नगर पालिका अध्यक्ष संतूलाल सोनकर शामिल होंगे। वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल ने बताया कि युवा उत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, कविता, कहानी, विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह महिला खेल अंतर्गत एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, कुश्ती, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकसी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।