Breaking News
साय सरकार में सुशासन के 01 वर्ष पूरा होने पर गौपूजन कार्यक्रम आयोजित
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 01 साल पूरा होने पर मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंडरभट्ठा के गौशाला में गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डॉ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में गाय की पूजा-अर्चना की गई और 12 पशुओं का उपचार, 22 पशुपालकों को औषधि वितरण, 01 कृत्रिम गर्भाधान तथा 04 पशुओं का बधियाकरण किया गया। इसके साथ ही 13 गौसेवकों सहित 37 वर्षों से गौसेवा कर रही श्रीमति विसवंतिन बाई को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य सुभाष जैन, मोनू उपाध्याय, पं. दीनानाथ उपाध्याय, कलेश्वर गर्ग, डॉ. शत्रुघ्न सिंह और अनिल सोनी मौजूद रहे।