सहायक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति आदेश जारी करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने DEO से किया मुलाकात…सौंपे ज्ञापन….DEO ने शीघ्र आदेश जारी करने का दिया भरोसा
संपादक विकेशशुक्ला
सहायक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति आदेश जारी करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने DEO से किया मुलाकात…सौंपे ज्ञापन….DEO ने शीघ्र आदेश जारी करने का दिया भरोसा
मुंगेली /अगस्त-सितंबर 2021 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षकों के गोपनीय चरित्रावली जमा उपरांत परिवीक्षा अवधि समाप्ति आदेश जारी करने की मांग को लेकर *छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय एवं छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दीपक वेंताल के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी सी के धृतलहरे सर से मुलाकात किया ।* संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया की एक माह से अधिक समय हो गया है कि जब शिक्षकों ने अपना गोपनीय चरित्रावली अपने आहरण वितरण अधिकारी को भेज दिया है परंतु आज पर्यंत परिवीक्षा अवधि समाप्ति का आदेश जारी नहीं किया गया है।जिससे की शिक्षको को आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। लेख है कि अगस्त-सितंबर 2021 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के उपरांत गोपनीय चरित्रावली जमा हुए 1 माह से अधिक समय बीत चुका हैं।अब सभी सहायक शिक्षकों को परिवीक्षा अवधि समाप्ति आदेश का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि बहुत से जिलों में सहायक शिक्षकों के परिवीक्षा अवधि समाप्ति के आदेश जारी हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह,जिला सचिव पोषण साहू,ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार चंद्राकर ,शालेय शिक्षक संघ के जिला सचिव नेमीचंद भास्कर,ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन ने अगस्त-सितंबर 2021 में नियुक्त हुए सहायक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति आदेश अति शीघ्र जारी करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से मांग किया । जिला शिक्षा अधिकारी सी के धृतलहरे ने शीघ्र परिवीक्षा अवधि समाप्ति आदेश जारी करने का भरोसा संघ के पदाधिकारियों को दिया है ।ज्ञापन सौंपने के दौरान वतन पुरबिया,निकेश साहू,उमाशंकर टोंडे,सुनील साहू,लव कुलमित्र सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।