एड्स नियंत्रण के जागरुकता और बचाव पर व्याख्यान एवं जागरूकता रैली
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / आज दिनांक 01 दिसंबर 2024 को पीएमश्री बी.आर.साव शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र प्रभाकर , जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे , जिला नोडल अधिकारी डॉ सुदेश रात्रे के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेटों और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के दिलीप बसंत अनीता शुक्ला (परामर्शदाता ) एवं स्वास्थ्य टीम , रामेश्वर बंजारे,सुरेंद्र लहरें एवं टीम ) जिला अस्पताल मुंगेली उपस्थित हुए । इनके द्वारा एच आई व्ही/एड्स से संबंधित जानकारी देते हुए बचने के उपाय बताया गया। सामाजिक सुरक्षा योजना, एच आई व्ही एड्स एक्ट 2017 के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगर के मुख्य मार्गो से एड्स जागरूकता रैली बैनर ,पोस्टर और नारों के माध्यम से चौक- चौराहों पर पाम्प्लेट देते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया इस अवसर पर संस्था के उपप्राचार्य राजेंद्र क्षत्रिय दिनेश घोसले, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यशवंत दिवाकर वरिष्ठ शिक्षक विष्णु प्रसाद टंडन , तानसेन साहू, सुनील पाठक ,रोहित दिवाकर उपस्थित रहे । सेकंड ऑफिसर रविराज आड़ील एनसीसी अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया । एड्स नियंत्रण के जागरुकता और बचाव पर व्याख्यान से उपस्थित जन जागरूक हुए । इस अवसर पर संस्था के NCC और NSS के स्वयंसेवक, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सम्मिलित हुए।