14 दिसम्बर को जिले में लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु बैठक आयोजित
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में 14 दिसम्बर को जिले में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज जिला न्यायालय परिसर में आवश्यक बैठक हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने सभी बैंको, विद्युत विभाग एवं नगरीय निकाय को प्री-लिटिगेशन प्रकरण को अधिक से अधिक संख्या में लगाये जाने तथा इसमें मिलने वाली छुट की जानकारी पक्षकारगण को दिये जाने हेतु कहा गया। बैठक में प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज शर्मा, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक वरिष्ठ श्रेणी श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमति कंचन लता आचला, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी के प्रथम अति. न्यायाधीश सुश्री नारायणी कच्छप मुंगेली तथा बैंक के अधिकारी, नगर पालिका, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।