Breaking News

व्यापार मेला के तीसरे दिन फ्री स्टाइल मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न

स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाओं को बड़ा मंच

संपादक  विकेश शुक्ला                                                    मुंगेली  / व्यापार मेला के तीसरे दिन दोपहर 2:00 बजे फ्री स्टाइल मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न किया जाएगा । मेहंदी प्रतियोगिता में अब तक 25 प्रतिभागियों ने नामांकन करा लिया है । विजेता प्रतिभागियों को रात्रि कालीन कार्यक्रम के अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा । मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मंच संचालन में क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देने की दृष्टि से मंच संचालक उद्घोषक प्रतियोगिता भी सायं 4:00 बजे से आयोजित है । इस कार्यक्रम के लिए 15 प्रतिभागियों ने अपना नाम दर्ज कराया है । इसके विजेताओं को भी रात्रि कालीन मंचीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा । आज सायं 7 बजे से सीनियर वर्ग के अंतर्गत विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के द्वारा डांस कार्यक्रम आयोजित है । इस कार्यक्रम को देखने के लिए छात्रों, पालकों, शिक्षकों और नगरवासियों की भारी संख्या पहुंचने की संभावना है ।
दूसरे दिन स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली जिला कलेक्टर राहुल देव ने मुंगेली व्यापार मेला के स्टॉल एवं मेला को देखा एवं स्टार्स ऑफ टुमारो टीम की प्रशंसा की । हुए कल दूसरे दिन दोपहर के कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. रिया कश्यप, द्वितीय कु. खुशी वलेजा एवं तीसरा स्थान सुश्री अर्पणा ध्रुव को मिला । रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती सुलोचना पांडे, श्रीमती श्वेता जैन और श्रीमती सोनम ठाकुर रही । वहीं रात्रि कालीन जूनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ी डांस में दिल्ली ऑफ एजुकेशन स्कूल लोरमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । रैंबो मेमोरियल स्कूल मुंगेली ने दूसरा एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय मुंगेली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता की निर्णायिका के रूप में श्रीमती मोनिका सिंह, समप्रीत कौरऔर विभा मसीह रहीं । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button