‘‘गीताबाई की जुबानी अब नहीं घुसेगा घर में बारिश का पानी’’
पक्के आवास का सपना हो रहा पूरा, टपकते छत और जहरीले जीव-जंतुओं से मिलेगी मुक्ति
संपादक विकेश शुक्ला
मुंगेली / प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से मुंगेली जिले के ग्राम छतौना की गीता बाई का वर्षों के पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है। लंबे समय तक कच्चे घर में रहने के कारण गीता बाई को हर बारिश के मौसम में छत टपकने और पानी घुसने की चिंता बनी रहती थी। कच्चा अवास होने के कारण जहरीले जीव जंतुओं के घुसने का भी खतरा बना रहता था। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका पक्का घर बनाया जा रहा है, जिससे बारिश या मौसम की किसी भी विपरीत स्थिति में कोई परेशानी नहीं होगी।गीता बाई ने शासन और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब उन्हें अपने घर की सुरक्षा और आराम का भरोसा है। बारिश के दौरान जो समस्याएं पहले उन्हें हर साल झेलनी पड़ती थी, अब उनसे मुक्ति मिलेगी। इस पक्के आवास के मिलने से उनका जीवन आसान और सुरक्षित होगा और उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ेगी। गीता बाई ने कहा कि अब उनका जीवन आसान और खुशहाल होगा और उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ेगी। प्रशासन ने उनकी मदद की, जिसके कारण उनका घर बन सकेगा। उन्होंने कहा कि आवास योजना हम जैसे गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।